Thursday, 1 April 2021

रजक धर्म

रजक धर्म 

चंद्रगुप्त जैनी बन गये,  सम्राट अशोक बोद्ध बन गये फिर इनके कविले वाले लोग अपने वास्तविक रुप आजीवक (अर्जक) बन गये ॥ वहि अर्जक जो आज रजक है ॥ ये वहि रजक है जिसने भारत के सभी जातीयो के ऒैरतो के मांग मे रंजक (सिंदुर) भर दिया ॥ जिसके सम्मान मे आज भी ये रस्मे ब्राह्मण करते है धोबी घर से हि सिन्दुर मांग कर (सुहाग दान ले कर हि ) शादी करते है ॥

No comments:

Post a Comment