Friday, 19 May 2017

धोबी खुजली

👾धोबी खुजली👾
Washer mans itch

⛑परिचय -
          यह खुजली उन व्यक्तियों को होती है जो अधिक देर तक पानी में खड़े रहते हैं। इस रोग के कारण रोगी व्यक्ति के पैरों की उंगुलियों के जोड़ों में सड़न होने लगती है और उनमें तेज खुजली होती है तथा दर्द होता है। जब पैरों की उंगुलियां सूखी रहती हैं तो इस रोग के कारण और भी तेज खुजली होती है।
🌞धोबी खुजली होने पर प्राकृतिक    चिकित्सा से उपचार:-
इस रोग का उपचार करने के लिए रोगी व्यक्ति को खुजली वाले स्थान पर कम से कम चार मिनट तक भाप देनी चाहिए और आधे घण्टे के लिए गीली मिट्टी की गर्म पट्टी इस पर लगानी चाहिए। इस क्रिया को दिन में 3-4 बार करने से रोगी को बहुत अधिक लाभ मिलता है।
इस रोग से पीड़ित रोगी को खुजली वाले स्थान पर हरे रंग की बोतल का सूर्यतप्त तेल लगाना चाहिए जिसके फलस्वरूप यह रोग ठीक होने लगता है।
इस रोग से पीड़ित रोगी को अधिक देर तक पानी में खड़े होने से बचना चाहिए नहीं तो इस रोग का फैलाव होने लगता है और यह पैर की सभी उंगुलियों में हो जाता है।🌞🙏🏽

No comments:

Post a Comment