Monday, 16 May 2016

शंकर धोबी (क्रांतिकारी)

रजक गॊरव(क्रांतिकारी)

           🌹 शंकर धोबी🌹

गुजरात प्रान्त के सन् 1942 के "अंग्रेजो भारत छोड़ो' आन्दोलन में अपनी छाती पर दमनकारी पुलिस दल की गोली झेलकर शहीद होने वाले 13 वर्षीय किशोर शहीद थे शंकर धोबी । सन् 42 के आन्दोलन काल में पढ़ाई-लिखाई छोड़कर ये भी "करो या मरो' आन्दोलन में बड़े जोश के साथ भाग ले रहे थे। उसी बीच एक दिन अगस्त महीने में पुलिस दल ने इन्हें घेरे में लेकर जब इन पर गोली चलाई तो उस दिन ये अपने ही ग्राम डाकोर में घायल होकर गिर गए और शहीद हो गए। ये अभी छात्र थे और इनके यहां कपड़े धोने (धोबी का) का काम होता था। ये डाकोर, जिला-कैरा के निवासी श्री डाह्रा धोबी के पुत्र थे। 1928 में जन्मे थे और सन् 1942 के अगस्त महीने में देश की स्वतंत्रता के लिए सक्रिय रहते हुए बलिदान हो गए।

🙏🏻जय संत गाडगे🙏🏻

किशन कुमार लाल


No comments:

Post a Comment