रजक गॊरव:-) 🇮🇮अमर शहिद दुलिया धोबी को भावभिनी श्रद्धांजली … !🇮🇮
अमृतसर का जलियाँवाला बाग़ कांड स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास का एक ऐसा अध्याय है जो आज भी अंग्रेजी हुकूमत के प्रति नफरत पैदा कर देता है ।
लेकिन इस काण्ड को भी इतिहासकारों ने अपने तरीके से ही लिखा और पूरे हक़ीक़त को दरकिनार कर दिया । 13 अप्रैल 1919 को जलियाँवाला बाग़ कांड में लगभग 2500 लोगों की भीड़ पर जनरल डायर ने गोलियाँ चलवाई थी , जिसमे 1500 लोग शहीद हुए थे ।
इस हत्याकांड में जो लोग शहीद हुए थे उनमे अधिकतर दलित और शोषित समाज के ही थे । अपने लोगों पर गोलियां बरसता देख ॥
🇮13 अप्रेल 1919 के प्रथम शहीद दुलिया धोबी रहे🇮
दुलिया धोबी का जन्म 1966 मे पीरु धोबी के घर हुआ था ॥ सभा के चारो ऒर सैनिक का घेरा था, इसी मे मोका पा कर दुलिया धोबी ने एक सैनिक की गन छीन ली थी ,ऒर अंग्रेजो को ललकारते हुए कहा था 🇮हम आजादी को प्राप्त करने के लिये हंसते हुए प्रण न्योछावर कर देंगे । प्ररन्तु भारत माँ को आजाद करके रहेगे ।🇮 लेकिन तभी जनरल डायर ने क्रुद्ध हो कर दुलिया के सीने में कई गोलियां दाग दी और वह शहीद हो गया जो लोग इस गोलीकांड में मारे गए थे उनके परिवारवालों या आश्रितों को आजादी के पहले या बाद में चपरासी की नौकरी भी नहीं मिली ।
जलियाँवाला काण्ड का बदला ऊधम सिंह जो दलित चर्मकार (चमार)
समाज का नौजवान था, उसने लंदन जाकर माइकल ओ डायर
को गोलियों से भूनकर लिया था ।
क्या इस आजादि को दिलाने वाले अमर शहीद को भारत रत्न दिला पायेगे🇮🇮🇮 k k lal (banti rajak )
Posted via Blogaway
Wednesday, 27 April 2016
दुलिया धोबी(क्रांतिकारी)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
दुलिया धोबी का नाम 1966 में नहीं हुआ था कृपया इसको सही करें.
ReplyDeleteजिस जानकारी को पूरा विश्व पढ़ता हो उसमें गलती ना करें सुधारे 1966 ग़लत हैं क्योंकि घटना 1919 की हैं ।
ReplyDeleteहितेश भाई दुलिया धोबी के जन्म का सन् है घटना नही है
ReplyDeleteहितेश भाई दुलिया धोबी के जन्म का सन् है घटना नही है
ReplyDeleteघटना 1919 को हुई तो दुलिया धोबी का जन्म 1966 में कैसे हुआ सुधार करो गलती सुधारो
ReplyDeleteJai Dhobi samaj 💪💪
ReplyDelete1966 kya h
ReplyDeleteदुलिया धोबी का जन्म 1866 मे हुआ था
ReplyDelete