Wednesday, 27 April 2016

नत्थु धोबी(क्रांतिकारी)

,,,,रजक गॊरव ,,,,,,,
भारतीय आजादी के इतिहास को दर्शाने के मौके पर देश के इतिहासकार और लेखक धोबी वीरो की कुरबानी एवं उनकी वीर गाथाओं को उजागर करने की बजाय उस पर पर्दा डालने का काम करते रहे हैं. इन वीरो की सूची बहुत लंबी है और उनका इतिहास भी बहुत गौरवशाली रहा है. लेकिन भारतीय इतिहास को पढ़ने से यह स्पष्ट हो जाता है कि देश के दलितों व आदिवासियों के गौरवशाली इतिहास को रेखांकित करते समय गैर दलित लेखकों के शब्द चुक जाते हैं या कहें की इनकी कलम की स्याही सूख जाती है. अब तक इनके द्वारा लिखित झूठ एवं भ्रामक तथ्य कदम-कदम पर पकड़ा जाता रहा है.

जलियांवाला बाग घटना की आज भी बड़े जोर-शोर से चर्चा की जाती है और प्रत्येक वर्ष इस घटना को याद किया जाता है. लेकिन सत्य तथ्य को दर्शाने से गैर-दलित बंगले झांकने लगते हैं या फिर चुप्पी साध कर रह जाते हैं. ये आज भी जानबूझ कर सच्चाई को सामने लाना नहीं चाहते, क्योंकि उस जलियांवाला बाग में ब्रिटिश हुकूमत की आज्ञा का उल्लंघन करने वाले गैर दलित नहीं थे. उस दिन यानि 13 अप्रैल 1919 को आजादी के दीवानों की सभा बुलाने वाला महान क्रांतिकारी दलित योद्धा नत्थू धोबी था. उस दिन उस सभा में भारी संख्या में जुझारू दलित कार्यकर्ता ही शामिल हुए थे. इस बात का सबूत जनरल डायर के वे आंकड़े हैं जो यह दर्शाते हैं कि उस कांड में मारे गए 200 लोगों में से 185 दलित समाज के लोग थे. दिल को दहला देने वाले इस कांड में अंग्रेजी फौज की गोलियों के शिकार हुए दलितों में सभा संयोजक नत्थू धोबी, बुद्धराम चूहड़ा, मंगल मोची, दुलिया राम धोबी आदि प्रमुख अमर शहीद रहे हैं. लेकिन जलियावाला बाग की चर्चा करते हुए इतिहासकार और लेखक इस तथ्य से आंखे मूंदे रहते हैं.
क्या इस नत्थु धोबी को इतिहास के साथ न्याय दिला पायेगे ।
                     किशन लाल ( banti Rajak)



Posted via Blogaway


नत्थु धोबी


12 comments:

  1. आप अपने समाज के लिए सराहनीय कार्य कर रहे है

    ReplyDelete
  2. आप के द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी

    ReplyDelete
  3. आपका कार्य प्रसंशनीय है।धोबी समाज के महापुरुष,क्रन्तिकारी,योद्धा एवं समाज सुधारकों के बारे में प्रचार-प्रसार करना एक पुण्य कार्य है।
    घूरसाय रजक
    शिक्षक, मा. शा.
    पोटापानी विख पाली
    जिला कोरबा छःग
    छःग।

    ReplyDelete
  4. Useful knowledge for our community thanks for ur sharing great job.
    Jai Rajak samaj 🙏

    ReplyDelete
  5. Thanks sir ki aapne hme jagruk kra hamko ab tak ye nhi pta tha ki shobi samaj ke logo ne bhi bahut kurbaniyan di hai thank you so much sir

    ReplyDelete
  6. धोबी समाज जिन्दाबाद जिन्दाबाद जिन्दाबाद जिन्दाबाद

    ReplyDelete
  7. धोबी समाज की जय ,गाडगे बाबा की जय

    ReplyDelete
  8. जय हो धोबी समाज की

    ReplyDelete